Updated on: 24 January, 2024 05:12 PM IST | mumbai
फैंस के लिए शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा स्टार प्लस (Star Plus) पर ‘आंख मिचोली’ (Aankh Micholi) शो 22 जनवरी से शुरु होने जा रहा है. इस शो में लीड स्टार्स हैं ख़ुशी दुबे (Khushi Dubey) और नवनीत मलिक (Navneet Malik).
रुख्मिणी के रोल में खुशी दुबे..
फैंस के लिए शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा स्टार प्लस (Star Plus) पर ‘आंख मिचोली’ (Aankh Micholi) शो 22 जनवरी से शुरू हो चुका है. इस शो में लीड स्टार्स हैं ख़ुशी दुबे (Khushi Dubey) और नवनीत मलिक (Navneet Malik). जहां खुशी दुबे (Khushi Dubey) रुख्मिणी (पुलिस ऑफिसर) के किरदार में नज़र आएंगी, जो एक अंडरकवर पुलिस का किरदार है. रुख्मिणी इस शो में एक बहू और महिला पुलिस ऑफिसर के करिदार के बीच बैलेंस बनाती नज़र आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस शो के आने से पहले हमारी बात हुई रुख्मिणी का किरदार निभा रही खुशी दुबे से. खुशी मुंबई में ही पली बढ़ी हैं. वैसे वो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से संबंध रखती हैं लेकिन मुंबई में अपने मम्मी-पापा के साथ रहती हैं. हाल ही में खुशी अपने शो आशिकाना के कारण भी काफी चर्चा में आईं. अब वह स्टार प्लस (Star Plus) पर अपना नया शो करने जा रही हैं. तो आइए आपको भी बताते हैं इस खास बातचीत के बारे में....
एक्टिंग के क्षेत्र में कैसे शुरुआत हुई?
4 साल की उम्र में मैं सबसे पहले डब्लूएचओ के लिए एक होल्डिंग पर फीचर हुईं थीं. इसके बाद सिलसिला रुका नहीं. फिर अनकही फिल्म में चाइल्ड एक्टर का किरदार निभाया. कैसा ये प्यार है में भी चाइल्ड किरदार किया. इसके बाद कई टीवी शो और मूवीज में कुछ किरदार निभाए.
‘आंख मिचोली’ (Aankh Micholi) में कैसे मिला किरदार?
खुशी (Khushi Dubey) ने बताया कि आंख मिचोली के लिए जिस तरह की एक्ट्रेस टीम को चाहिए थी, उसके लिए खुद टीम ने ही उन पर विश्वास दिखाया. उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया ये मेरे लिए भी बड़ी बात है. स्टार प्लस के लिए काम करना वाकई मेरे लिए काफ़ी महत्व रखता है. इस इमोशनल, लव, स्टंट से भरे किरदार को भी मैं पूरी तरह से निभा सकती हूं, उनके इस विश्वास को मैं पूरा करने की कोशिश करूंगी. इस किरदार को निभाने की और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की मैं पूरी कोशिश करूंगी.
रुख्मिणी के किरदार में आपको क्या पसंद आया?
रुख्मिणी एक करियर ओरिएंटेड किरदार है जो जानती है कि उसे अपनी लाइफ में क्या करना है. किरदार के स्टंट और आईपीएस ऑफिसर का किरदार था जो मुझे पसंद आया.
खुशी ने कहा कि हमारी लाइफ हमेशा हमारे हिसाब से नहीं चलती है. इस किरदार में कई ऐसे मोड़ भी हैं जहां उसे परेशानियां या अपने घर को देखकर आगे बढ़ना होता है. सुमेध जो कि रुख्मिणी का पति है. उसका किरदार भी रुख्मिणी की लाइफ में काफी अहम है. रुख्मिणी शुरू में अपने काम को लेकर मेहनत करती है लेकिन कहीं न कहीं उसे लाइफ में कई कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं.
रुख्मिणी के रोल के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बताइए?
महिला पुलिस के किरदार के लिए कुछ ट्रेनिंग्स लेनी पड़ रही हैं. हालांकि, हम अभी रेजिमेंट की ट्रेनिंग में शूट कर रहे हैं. शो में कई ट्विस्ट हैं तो हो सकता है कि काफी नई चीजें सीखने को मिलेंगीं. पिछले जो भी काम मैंने किए उससे यहां भी कई चीजें लाभ दे रही हैं. आगे अभी और भी सीखना है.
आप एक्ट्रेस नहीं होती तो क्या आईपीएस ऑफिसर होती?
नहीं, कभी नहीं! खुशी ने कहा,मैं पढ़ाई में बहुत अच्छी थी. मैंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की है क्योंकि लाइफ में कुछ भी करना हो. हमारी पढ़ाई हमें हमेशा काम आती है. साथ ही साथ इंडस्ट्री में कई प्रोजक्ट्स मिलते रहे तो उसे भी करती रही. मुझे हमेशा से एक्टिंग ही करनी थी. इसमें मेरी फैमली ने भी मेरा पूरा सपोर्ट किया.
दर्शकों ने महिला पुलिस पर आधारित कई शो और फिल्में देखी हैं, तो आंख मिचोली शो किस तरह से अपनी जगह बना पाएगा?
बिल्कुल, ये शो सभी को पसंद आएगा, जो लड़कियों को कम आंकते हैं उन्हें कुछ न कुछ ज़रूर सीखने को मिलेगा. साथ ही जो लड़कियां अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं और मेरे किरदार से कुछ सीख पाएं तो मेरे लिए भी बड़ी बात होगी. पूरे देश में फैमली के साथ जब लोग रुख्मिणी की कहानी देखेंगे तो सोच में फ़र्क जरूर पड़ेगा और लोगों के बीच अपनी एक जगह बना पाएगा.
शो का प्रोमो देख के लगता है कि रुख्मिणी को सोसाइटी या फैमली का प्रेशर झेलना पड़ता है?
अभी भी हमारे देश में पुरुष प्रधानता है. ऐसे में लड़कियां आगे बढ़ भी रही हैं तो उनके लिए कुछ हदें बना दी गई हैं. ये चीजें हमारी सोसाइटी के साथ ही हर क्षेत्र में हैं. एक्टिंग की फील्ड में भी ये मैंने महसूस किया है. लड़कियों में काम करने का ज़ज्बा होने के बावजूद वो केवल ‘लड़की’ है इसलिए उन्हें पीछे कर दिया जाता है. हालांकि, इसमें जितना नुकसान उस लड़की का होता है उतना ही उनकी फैमली का भी होता है. रुख्मिणी की कहानी से भी कहीं न कहीं हम परिवारों में बने हुए पिछड़ेपन को दूर करने की कोशिश करेंगे.
ऐसे में पार्टनर का क्या रोल होना चाहिए?
अगर आप किसी के लाइफ पार्टनर हैं तो फैमली के साथ-साथ आप अपने पार्टनर को भी आगे बढ़ाने में अहम किरदार निभाते हैं. आपके पार्टनर का सिर्फ ये काम नहीं होता है कि एक लड़की आपके घर आई और अपनी पूरी लाइफ को भूलकर सिर्फ आपके घर की रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाए और अपने सपनों को भूल जाए. इस शो में भी सुमेध किस तरह रुख्मिणी को सपोर्ट करता है या उसको उसकी पहचान बनाने में मदद करता है. इससे जुड़े किस्से भी आपको देखने को मिलेंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें इसके अलावा नागिन और संगम सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं. बुगी वुगी, छोटा पैकेट बड़ा धमाका जैसे रिएलिटी शो में भी वह दिखाई दी थीं. इसके बाद आशिकाना में नज़र आईं. खुश को अपने को-एक्टर ज़ैन इबाद खान के साथ काम करना खुशी को काफी अच्छा लगा. खुशी वैसे तो सिंगिंग करने का शौक रखती हैं. वह खाली समय में हार्मोनियम बजाना, शॉपिंग करना, या टीवी देखना पसंद करती हैं. उन्हें थ्रीलर और सस्पेंस सीरीज देखना भी पसंद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT