Updated on: 18 February, 2024 11:14 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
स्टार प्लस ने डांस प्लस के सातवें सीज़न की शुरुआत की है, जिसमें डांस + प्रो के साथ वापसी है. रेमो डिसूजा और दूसरे कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और राहुल शेट्टी की दोस्ती के साथ, डांस प्लस ने अपने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है.
स्टार प्लस पर देखने मिलेगा इस डांस ग्रुप का शो.
स्टार प्लस ने डांस प्लस के सातवें सीज़न की शुरुआत की है, जिसमें डांस + प्रो के साथ वापसी है. रेमो डिसूजा और दूसरे कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और राहुल शेट्टी की दोस्ती के साथ, डांस प्लस ने अपने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है. इस अलावा दर्शक इस सीजन अलग अलग टैलेंट के साथ ही परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर आप डांस के शौकीन हैं, तो स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो, डांस + प्रो, आपके लिए ही बना है. इसमें टैलेंटेड कंटेस्टेंट और बेहतरीन जज और कप्तानों के साथ हर एपिसोड दर्शकों के लिए खास होने वाला है. इस बार दर्शकों को क्विक स्टाइल नाम के इंटरनेशनल एक्लेम्ड डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलेगा, जो नॉर्वे से है. यह डांस ग्रुप सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा चुका है और उसकी अनोखी डांस स्टाइल के लिए लाखों लोगों ने उन्हें पसंद किया है.
View this post on Instagram
ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि क्विक स्टाइल डांस + प्रो के स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार है. दर्शक पॉपुलर डांस ग्रुप को अपनी अनोखी डांस स्टाइल के साथ कुछ सबसे पसंदीदा गानों पर परफॉर्म करते हुए देखेंगे और हम इसे मिस नहीं कर सकते. तो तैयार हो जाइए आज शाम 6 बजे और रविवार के दिन एपिसोड देखने के लिए.
डांस+ प्रो शाम 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. ये शो दर्शक स्टार प्लस पर शनिवार और रविवार को और डिज़्नी+हॉटस्टार पर अवलेबल होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT