Updated on: 20 November, 2023 11:09 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वर्ल्ड कप 2023 का अंत टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो चुका है. साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है. इस हार के बाद भी लोग टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. इस कड़ी में टीवी सितारे भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं किन सितारों ने की टीम इंडिया प्लेयर्स की हौसला अफजाई.
विराट कोहली (तस्वीर: एएफपी)
वर्ल्ड कप 2023 का अंत टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो चुका है. साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार गई. इसके बाद कई खिलाड़ियों के मुरझाए और निराश चेहरे देखने को मिले. इसके अलावा रोहित शर्मा तो ग्राउंड में रोते दिखे. इस हार के बाद भी लोग टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. इस कड़ी में टीवी सितारे भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं किन सितारों ने की टीम इंडिया प्लेयर्स की हौसला अफजाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मशहूर अभिनेता करण कुंद्रा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया कि वह भारतीय टीम के लिए अपना समर्थन जारी रखेंगे. उन्होंने लिखा, `आप कुछ जीतते हैं तो कुछ सीखते हैं..! हमेशा के लिए भारतीय टीम, फॉरएवर ब्लू. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया.`
You win some you learn some..! forever #TeamIndia Forever Blue!! #INDvsAUS
— Karan Kundrra (@kkundrra) November 19, 2023
अभिनेता अली गोनी ने भी टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने टीम इंडिया की फोटो पोस्ट कर लिखा, `उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। वे फाइनल में पहुंचे, हमें उन पर गर्व होना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने इस पूरे विश्व कप में खेला, मेरी नजर में वे चैंपियन बने। शाबाश, आपने विश्व कप को देखने लायक बना दिया।`
View this post on Instagram
इसके अलावा टेलिविजन स्टार राहुल वैद्य ने भी टीम इंडिया की हौसला अफजाई की है, उन्होंने लिखा, `रोहित शर्मा को रोता देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।`
इसके अलावा कीश्वर मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है, उन्होंने लिखा कि, ‘जब मैंने उनसे पूछा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी, तो उन्होंने कहा इंडिया। हम आपसे प्यार करते हैं टीम इंडिया।`
View this post on Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT