ब्रेस्ट कैंसर का अपना इलाज करा रही हिना खान इन तस्वीरों में मां के साथ काफी एमोशनल नजर आई. (Photos / Hina Khan)
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, `एक मां का दिल अपने बच्चों को आश्रय, प्यार और आराम प्रदान करने के लिए दुःख और दर्द के महासागर को पी सकता है. यह वह दिन था जब मेरे मां को मेरे ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला.`
टीवी अभिनेत्री ने इस पोस्ट में आगे लिखा, `मेरे मां को जो सदमा लगा वह अवर्णनीय था लेकिन उसने मुझे पकड़ने और अपना दर्द भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया. एक महाशक्ति जिसमें माताएं हमेशा श्रेष्ठ होती हैं.`
अदाकारा ने बताया कि `यहां तक कि मेरी मां की दुनिया भी टूट रही थी, फिर भी उसने मुझे अपनी बाहों में आश्रय देने और मुझे ताकत देने का एक तरीका ढूंढ लिया. #मां`
हिना खान ने सोशल मीडिया पर करीब 5 फोटोज को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह अपनी मां के सीने से लिपटी दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरों में आप साफ तौर पर देखा सकते है कि हिना खान और उनकी मां के चेहरे पर दर्द और पीड़ा दिखाई दे रही हैं.
ADVERTISEMENT