एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के दौरान तेजस्वी ने मीडिया से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "आज मैं बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही हूं." (Pics: Yogen Shah)
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तेजस्वी प्रकाश इस दौरान ग्रीन कलर की चेक्स शर्ट और ब्लू जींस पहनी दिखाई दी.
तेजस्वी का यह सादगी भरा और बिना मेकअप लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश कैसे अपना चेहरा छुपा रही है.
बता दें, तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में `28 के बाद` नामक शो से की थी. हालांकि, यह शो ज्यादा सफल नहीं हो पाया, लेकिन तेजस्वी ने लगातार मेहनत की और टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रही.
इसके बाद उन्होंने कई शो में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाईं, लेकिन उनका असली breakthrough शो था `स्वरागिनी- जुड़ें रिश्तों के सुर` (2015). इस शो में उन्होंने `रागिनी माहेश्वरी` का किरदार निभाया, जो कि बहुत ही लोकप्रिय हुआ और उनके अभिनय को सराहा गया.
तेजस्वी को एक और महत्वपूर्ण पहचान मिली जब उन्होंने `नागिन 6` में मुख्य भूमिका निभाई. इस शो में उन्होंने "प्रिया" का किरदार निभाया और यह शो काफी सफल रहा. इस शो के जरिए तेजस्वी ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छवि बनाई, और उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल हुआ.
तेजस्वी का करियर एक और बड़े मोड़ पर तब आया जब उन्होंने "बिग बॉस 15" में भाग लिया. इस शो में उनकी पर्सनैलिटी और सादगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. तेजस्वी ने बिग बॉस के घर में अपने अभिनय के अलावा अपनी सच्ची और ईमानदार पर्सनैलिटी से भी लोगों का दिल जीता और आखिरकार "बिग बॉस 15" की विजेता बनीं. इस जीत के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई और उन्हें एक मजबूत फैनबेस मिल गया.
ADVERTISEMENT