परिवार के साथ शेयर की इन तस्वीरों में मोहिना बेहद खुश नजर आई. दूसरी बार मां बनने की खुशी अभिनेत्री के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
मोहिना ने इंस्टाग्राम एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
परिवार के साथ किया हुआ मोहिना का यह फोटोशूट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिनेत्री ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, `Welcoming a new member in our family soon... Grateful and counting the blessings.`
मोहिना की ये खूबसूरत तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के अलावा `ये रिश्ता क्या कहलाता है` फेम अदाकारा ने कई वीडियो भी पोस्ट किए है. जिसमें उनका बेबी बंप साफ तौर पर नजर आ रहा है.
पॉपुलर टीवी शो `ये रिश्ता क्या कहलाता है` में अहम भूमिका में नजर आ चुकी मोहिना ने साल 2022 में सुयश रावत के साथ शादी की थी. इसके बाद मोहिना ने अपने पहले बच्चे अयांश को जन्म दिया था. यह खुशखबर भी अभिनेत्री ने बेहद खास अंदाज में फैंस के साथ शेयर की थी.
ADVERTISEMENT