Updated on: 10 November, 2023 08:15 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हिन्दू त्योहार दीवाली कार्तिक मास की अमावस्या पर मनाया जाता है. दीवाली दीपोत्सव है. दीवाली के दिन सभी दीप जलाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीराम लंका से रावण का वध करके वापस आए थे.
प्रतिकात्मक तस्वीर
हिन्दू त्योहार दीवाली कार्तिक मास की अमावस्या पर मनाया जाता है. दीवाली दीपोत्सव है. दीवाली के दिन सभी दीप जलाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीराम लंका से रावण का वध करके वापस आए थे. जब श्रीराम रावण का वध करके आए तो सभी ने खुशी से घी के दीये जलाए थे. दशहरे के 20 दिनों बाद दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पर हम मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. दिवाली दीपो का त्योहार है इस लिए इस दिन दिये को लेकर भी यहां कई तरह की मान्यताएं और दिशाओं का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा ना किया जाए तो मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. आइए आपको बता दें दीया जलाने से जुड़ी कौन सी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दिशा में नहीं जलाना चाहिए दिया
दिवाली पर दक्षिण दिशा में दिया जलाना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिशा (Direction) को यमराज की दिशा मानते हैं और कहते हैं इस दिशा में दीप नहीं जलाना चाहिए. इस दिशा पर नरक चौदस या यम चौदस पर दिया लगाया जाता है. दीया जलाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व दिशा या ईशान कोण मानी जाती है. ईशान कोण की तरफ दीये का मुख करके भी रखा जा सकता है.
ऐसा न करने पर रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी
दिवाली के दिन सबसे पहले घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की मूर्ति पर दीया जलाना शुभ होता है. ऐसा न करने पर मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. दीवाली पर तुलसी के पौधे के पास दीया रखना भी शुभ होता है. ऐसा करने पर घर में सुख और खुशहाली आती है और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
इन स्थानों पर रखें दिये
दीपावली पर रसोई के अंदर दीपक रखना चाहिए. ऐसा करने पर मां अन्नापूर्णा का आशीर्वाद मिलता है. यहां दक्षिण-पूर्वी कोने पर भी दीपक रख सकते हैं. दीपावली पर आमतौर पर हम मोमबत्ती और बिजली वाले दीये घर में लगा देते हैं. हालांकि हमें घर में दिया ही लगाना चाहिए और मोमबत्ती आदि जलाने से बचना चाहिए. तेल के दिए से हमें पॉजिटिविटी मिलती है.
ऐसा करना होता है शुभ
इस दिन दीये की गोल बाती की जगह लंबी बाती लगाई जाती है, ये जोड़े में होती हैं, यानि दिये में बाती चार दिशाओं में लगाकर उसमें तेल भरा जाता है. इसे शुभ माना जाता है. महालक्ष्मी-कुबेर को प्रसन्न करने के लिए घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर दीया जलाया जा सकता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. कई लोग लक्ष्मी पूजन में कुबेर यंत्र की भी पूजा करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT