ब्रेकिंग न्यूज़
होम > लाइफस्टाइल > धर्म > आर्टिकल > करवाचौथ 2023: करवाचौथ के व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां

करवाचौथ 2023: करवाचौथ के व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां

Updated on: 31 October, 2023 12:06 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

हिन्दू परिवारों में करवाचौथ का त्योहार महिलाएं बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं. कल यानि 1 नवंबर 2023 को पूरे देश में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ मनाने वाली हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक

प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक

हिन्दू परिवारों में करवाचौथ का त्योहार महिलाएं बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं. कल यानि 1 नवंबर 2023 को पूरे देश में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ मनाने वाली हैं. करवाचौथ सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन स्त्रियां अपने पतियों की लंबी आयु की कामना करती हैं और निर्जला उपवास करती हैं.

महिलाएं इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाती हैं और फिर पूरे दिन जल भी ग्रहण नहीं करती हैं. रात में चंद्रमा की पूजा कर अर्घ देकर अपना व्रत तोड़ती हैं. अगर आप भी करवाचौथ का व्रत करने वाले हैं तो भूलकर भी कुछ गलतियां करने से बचना होगा. 


न पहने काले सफेद कपड़े


करवाचौथ सुहागिनों स्त्रियों का त्योहार है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं इसलिए इस दिन काले और सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा और कोई भी शुभ रंग के कपड़े पहन सकते हैं. 

जरूर करें सोलह श्रृंगार


आप पहली बार करवाचौथ का व्रत करने वाली हैं तो इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. महिलाओं को मेहंदी, महावर, नथनी, बेंदी, लाल चुनरी, बिंदी, काजल, चूड़ियां, अंगूठी, कंगन जैसे 16 श्रृंगार जरूर करने चाहिए. 

बड़ों का लें आशीर्वाद

इस दिन अपने से बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. साथ ही किसी भी प्रकार के झगड़े, बहस और मनमुटाव से दूर रहने की कोशिश करें. मन खुश रहेगा तभी व्रत का शुभ फल आपको प्राप्त होगा. इस दिन हमें अपने पति के भी पैर छूने चाहिए. ये न केवल सम्मान का प्रतीक है. ऐसा करना उन्हें ये एहसास दिलाने के लिए काफी है कि वह हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं.

जरूर सुनें कथा

करवाचौथ की व्रत कथा इस दिन जरूर सुननी चाहिए. इससे न केवल पूजन करने का अवसर मिलता है बल्कि हम जिस व्रत को सदियों से करते आ रहे हैं, जो हमारी परंपराओं में शामिल है उसे करने की वजह का भी हमें पता चलता है. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK