Updated on: 17 December, 2023 08:28 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के तप करते हैं. पूजन करते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ ऐसे पत्तों के बारे में जो भगवान शिव को अतिप्रिय हैं और इसे चढ़ाने से हमें उनकी कृपा प्राप्त होती है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के तप करते हैं. पूजन करते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ ऐसे पत्तों के बारे में जो भगवान शिव को अतिप्रिय हैं और इसे चढ़ाने से हमें उनकी कृपा प्राप्त होती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शमी
भगवान शिव को शमी पत्र अतिप्रिय है. इस पत्ते को शिवजी और गणेशजी को चढ़ाया जाता है. इससे भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं.
बेलपत्र
बेलपत्र भी भगवान शिव को अतिप्रिय है. बेलपत्र का महत्व सावन के महीने में और बढ़ जाता है, सभी भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस पत्र को भगवान शिव पर चढ़ाते हैं.
धतूरा
धतूरा भी भगवान शिव को अतिप्रिय है. धतूरा और भांग भगवान शिव को अपनी बुराइयां सौंपने के समान ही लोग समर्पित करते हैं.
पीपल
पीपल का पत्ता भी भगवान शिव को बहुत पसंद है. अगर बेलपत्र न हो तो बेलपत्र के स्थान पर पीपल का पत्ता भी भगवान शिव को चढ़ा सकते हैं.
आंकड़ा
आंकड़े का पत्ता भगवान शिव को ही समर्पित है. भगवान शिव को हम आंकड़े का पत्ता चढ़ाते हैं तो बराबर का ही फल हमें मिलता है.
लाल चंदन
भगवान शिव को लाल चंदन, घी और दही बहुत प्रिय है. उन्हें चढ़ाने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं.
इत्र और केसर
भगवान शिव को इत्र और केसर काफी पसंद है. इसे भगवान शिव को चढ़ाने से हमें मनवांछित फल मिलता है.
जल और दूध
भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है. वह स्वभाव से भी सौम्य हैं. एक लोटा जल या दूध चढ़ाने से भी हमें भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो जाती है.
शहद
भगवान शिव को शहद चढ़ाना भी काफी शुभ माना जाता है. भगवान शिव को शहद चढ़ाने से हमें वांछित फल प्राप्त होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT