Updated on: 13 February, 2024 04:50 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा कर पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं. मां सरस्वती को पीली चीजें अर्पित कर अध्ययन सामग्री की भी पूजा की जाती है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा कर पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं. मां सरस्वती को पीली चीजें अर्पित कर अध्ययन सामग्री की भी पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दिन होगी बसंत पंचमी
इस साल बसंत पंचमी 13 फरवरी को है. माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी. अगले दिन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर इसका समापन होगा. उदया तिथि 14 जनवरी को प्राप्त हो रही है, इसलिए इस साल वसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा.
कुछ ऐसा है शुभ मुहूर्त
शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दिन पूजा के लिए आपके पास करीब 5 घंटे 35 मिनट तक का समय है.
इस तरह से करें मां सरस्वती का पूजन
शिक्षा और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह दिन खास होता है. इस दिन सुबह से स्नान आदि करके मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. चाहें तो मां सरस्वती को पीले या सफेद रंग के वस्त्र भी चढ़ाए जा सकते हैं. साथ ही घर में मंदिर को साफ करके पूजन करना चाहिए. माता सरस्वती को पीला चंदन जरूर लगाएं, इसे मस्तिष्क पर लगाने से विद्या का योग बनता है. मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, उनके पूजन से हमें बुद्धि और सद्ज्ञान की प्राप्ति के साथ ही विद्या प्राप्त होती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT