Updated on: 27 January, 2025 02:04 PM IST | Mumbai
Diwakar Sharma
पालघर जिले में 20 जनवरी को 54 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक ढोडी का अपहरण कर लिया गया, जिनका संबंध एक राजनीतिक दल से भी था. उनके परिवार ने शराब माफिया पर संलिप्तता का आरोप लगाते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
Ashok Dhodi
शराब माफिया के एक संगठित गिरोह ने 20 जनवरी को पालघर जिले में 54 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक ढोडी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया, जो एक राजनीतिक दल से भी जुड़े थे. उनके बेटे आकाश ने आरोप लगाया कि घोलवाड़ पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में जांच में कोई प्रगति नहीं की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, "घोलवाड़ पुलिस ने केवल एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की है, जबकि उन्हें कुख्यात शराब माफिया और उसके साथियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए पुख्ता सबूत दिए गए थे."
उनके बेटे आकाश ढोडी ने मिड-डे को बताया, "मेरे पिता पालघर जिले में शराब माफिया की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सालों से सक्रिय रूप से आवाज उठाते रहे हैं. मुझे अपने पिता के अपहरण में शराब माफिया की संलिप्तता पर पूरा संदेह है. मैंने सब कुछ बता दिया है और अपने दावों को साबित करने के लिए हर सबूत दिखाया है, लेकिन पालघर पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में केवल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की है." उनकी पत्नी लता ढोडी ने कहा, "मेरे पति ने 20 जनवरी को शाम 6 बजे मुझे फोन किया था और कहा था कि उनके लिए रात का खाना बनाओ. लेकिन बातचीत के कुछ समय बाद ही उनका मोबाइल बंद हो गया और वे घर नहीं पहुंचे. हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं." पालघर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस संवेदनशील मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT