Updated on: 07 November, 2023 01:37 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लोलाब घाटी पर भारत-पाकिस्तान सीमा छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे. यह 41 राष्ट्रीय राइफल (मराठा एलआय) में स्थापित की गई है.
सीएम शिंदे करेंगे छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लोलाब घाटी पर भारत-पाकिस्तान सीमा छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे. यह 41 राष्ट्रीय राइफल (मराठा एलआय) में स्थापित की गई है. आपको बता दें कि इस प्रतिमा को आम्ही पुणेकर नाम की संस्था के माध्यम से लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रतिमा 20 अक्टूबर 2023 को मुंबई राजभवन से एक समारोह में राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने हरी झंडी दिखाई थी. इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा था कि महाराज तलवार सीमा पर होगी तो पाकिस्तान भी डरेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”हमने भारत-पाकिस्तान सीमा पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक भव्य घुड़सवारी वाली मूर्ति भेजी है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर छत्रपति शिवाजी की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पाकिस्तान भी छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार से डरेगा.”
इसके बाद प्रतिमा को कुपवाड़ा ले जाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज की इस अश्वारोही प्रतिमा को 2200 किमी की दूरी तय करके कुपवाड़ा लाया गया. इस मौके पर शहर के कुछ ऐतिहासिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करते हुए इस प्रतिमा का स्वागत भी किया गया.
प्रतिमा का अनावरण 7 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे मुख्यमंत्री शिंदे द्वारा किया जाएगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार आदि मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कुपवाड़ा में भारतीय सेना के कैंप में इस प्रतिमा का भूमि पूजन किया गया था. प्रतिमा की पूजा के लिए शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़ और रायगढ़ से मिट्टी और जल लाया गया.
आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे टीटवाल, टंगडार, केरन और मच्छल में कई जगह पर मराठा लाइट इनफैंट्री ही सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. एलओसी पर घुसपैठियों के खिलाफ अहम भूमिका निभा रही सेना की 41 आरआर को मुख्य रूप से मराठा रेजिमेंट के जवानों से ही तैयार किया गया है. मराठा रेजीमेंट द्वारा जनवरी 2022 में नियंत्रण रेखा पर छत्रपति शिवाजी महाराज की दो प्रतिमाओं की स्थापना की थी. एक प्रतिमा को समुद्र तल से 14800 फीट की ऊंचाई पर एलओसी के पास स्थापित किया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT