Updated on: 20 November, 2024 05:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इन सबके बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी दी है.
समीर भुजबल और सुहास कांडे (फोटो: सोशल मीडिया)
आज 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया है और वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इन सबके बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक उम्मीदवार ने दूसरे उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी दी है. अब नासिक की इस घटना को लेकर जनता और राजनीतिक हलकों में बड़ी बहस छिड़ गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पूरे महाराष्ट्र में चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. हालांकि, इसके बीच यह बात सामने आई है कि नासिक के नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल और एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांडे के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है. सुहास कांडे द्वारा बुलाए गए वोटरों को समीर भुजबल ने रोका. समीर भुजबल ने मतदाताओं को ले जा रही एक बस को रोका जिसके बाद जब सुहास कांडे वहां आए तो उन्होंने सीधे तौर पर समीर भुजबल को जान से मारने की धमकी दी. सुहास कांडे ने गुस्से में समीर भुजबल से कहा कि आज तुम्हारी हत्या निश्चित है. इससे नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में काफी तनाव हो गया है.
सुहास कांडे द्वारा लाई गई मतदाताओं की बस को समीर भुजबल ने रोक दिया. इसके बाद समीर भुजबल और सुहास कांडे के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ. घटना नंदगांव-मनमाड रोड पर हुई. भुजबल ने तय कर लिया था कि वे किसी भी हालत में वोटरों को जाने नहीं देंगे. भुजबल ने सुहास कांडे पर अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों की मेजबानी करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद देखा गया कि समीर भुजबल और सुहास कांडे दोनों आमने-सामने आ गए. सुहास कांडे ने सीधे तौर पर समीर भुजबल को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज तुम्हारी हत्या निश्चित है. पुलिस की ओर से दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया गया.
कुछ देर बाद समीर भुजबल को रोकने से मतदाता नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि हमारा समय बर्बाद मत करो. हमें मतदान से वंचित न करें. पुलिस हमारा आधार कार्ड जांचे, हम बिहारी नहीं हैं. यहां केवल भोजन के लिए रुके थे. इसका मतदाताओं ने विरोध किया. विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य भर की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है जो तय करेगा कि महाराष्ट्र की सत्ता में कौन आएगा. नासिक जिले की 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है और 196 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिला प्रशासन ने इस वर्ष कम से कम 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT