ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > अवैध पार्किंग को लेकर सख्त हुआ वन विभाग, गाड़ियां जब्त कर की कड़ी कार्रवाई

अवैध पार्किंग को लेकर सख्त हुआ वन विभाग, गाड़ियां जब्त कर की कड़ी कार्रवाई

Updated on: 01 December, 2023 01:45 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

आरे मिल्क कॉलोनी में अनधिकृत पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है.

वन विभाग ने जब्त की अवैध पार्क गाड़ियां

वन विभाग ने जब्त की अवैध पार्क गाड़ियां

Unauthorised Parking at Aarey Milk Colony: मुंबई (Mumbai) स्थित आरे मिल्क कॉलोनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आरे मिल्क कॉलोनी में अनधिकृत पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. आपको याद दिला दें कि इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज कराया था. साथ ही एक अभियान की भी शुरुआत की थी. मंगलवार को इस अभियान के चलते फिर से एक बार अनधिकृत पार्क (unauthorized parked vehicles) की गई छह गाड़ियों को जब्त किया गया. यह सभी गाड़ियां अवैध रूप से वन भूमि पर पार्क की गई थी. 

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ वी क्लेमेंट बेन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ), पश्चिमी वन्यजीव क्षेत्र मुंबई, एसजीएनपी निदेशक और वन संरक्षक जी मल्लिकार्जुन, एसजीएनपी (दक्षिण) की उप निदेशक डॉ. रेवती कुलकर्णी पाटिल, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) सुधीर सोनावाले, और रेंज वन अधिकारी (आरएफओ) नरेंद्र मुठे ने मिल्क कॉलोनी का दौरा मंगलवार को किया था. 



आरएफओ मुथे ने इस पर बात करते हुए कहा, `हमारी टीम ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर आरे मिल्क कॉलोनी का दौरा किया और रात को गश्त की. इस दौरान हमें मॉडर्न बेकरी के सामने वन विभाग की जमीन पर कुछ अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन मिले. हमने इन वाहनों को जब्त कर वाहनों के मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारीयों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे वन भूमि पर अतिक्रमण कर पार्किंग न करें, साथ ही वन भूमि पर कूड़ा-कचरा करने से बचें. अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


एम्पॉवर फाउंडेशन के चेयरपर्सन डॉ. जलपेश मेहता ने कहा, `आरे जंगल मुंबई का जैव विविधता हॉटस्पॉट है. यहां पर तेंदुओं सहित वन्यजीवों का घर है. इस वन क्षेत्र में शराब पीकर कोई उपद्रव मचाते हैं, कूड़ा-कचरा फेंकता हैं, टूटी हुई कांच की बोतलें छोड़ जाते हैं, जानवरों को परेशान करता हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK