ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > आईआईटी-बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट का आगाज

आईआईटी-बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट का आगाज

Updated on: 02 December, 2023 04:11 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

शुक्रवार को करीब 40 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया. पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत इंटरव्यू हुए.

placements

placements

IIT-Bombay Placement begins: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईआईटी-बी ने शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण शुरू कर दिया है. इस समय वैश्विक आर्थिक मंदी होने के चलते भले ही चिंताएं होगी लेकिन टॉप कंपनियों अच्छे प्लेसमेंट देने की उम्मीद की जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शुक्रवार को करीब 40 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया. पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत इंटरव्यू हुए. इसके बाद संस्थान द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी किया गया.  इसके अनुसार, यह प्लेसमेंट 15 दिसंबर तक चलने वाला है. इस पहले चरण में 350 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) स्वीकार किए गए है। तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) - हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डीओटी) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने पहले दिन छात्रों की भर्ती की है. 

बता दें, आईआईटी-बी के प्लेसमेंट सीजन 2022-23 का पहला चरण 1 दिसंबर को शुरू हुआ और 16 दिसंबर, 2022 तक चला था. उस सीजन के पहले दिन तकरीबन 46 कंपनियों भाग लिया था. इसमें ऑनलाइन उम्मीदवार भी शामिल है. इस दौरान 250 नौकरी की पेशकश की गई. साथ ही 300 प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए गए. इसमें शामिल होने वाली  कंपनियों में के नाम हैं- ` Google India, Apple और Microsoft India, प्रॉक्टर एंड गैंबल, Sony Japan, Texas Instruments, क्वालकॉम, Tata Group.` 



आईआईटी-बी ने जारी आंकड़ों के अनुसार, प्लेसमेंट सीजन 2022-23 के पहले चरण (1,648) में 2021-22 के पहले चरण (1,723) की तुलना में कम ऑफर थे. पिछले दो सालों में आईआईटी-बी के प्लेसमेंट सीजन में देखे गए रुझानों को ध्यान में रखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साल प्लेसमेंट सीजन कैसा रहेगा.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK