ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > धारावी पुनर्विकास को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले,`‘हम मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे`

धारावी पुनर्विकास को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले,`‘हम मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे`

Updated on: 20 July, 2024 04:38 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

UBT chief Uddhav Thackeray held a press conference: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान ‘अडानी प्रोजेक्ट’ मुद्दे पर बात की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उद्धव ठाकरे ने इसी प्रोजेक्ट को लेकर कई सारी बातें कही हैं. (फोटो/आशीष राजे)

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उद्धव ठाकरे ने इसी प्रोजेक्ट को लेकर कई सारी बातें कही हैं. (फोटो/आशीष राजे)

UBT chief Uddhav Thackeray held a press conference: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान ‘अडानी प्रोजेक्ट’ मुद्दे पर बात की.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे.’ प्रेस कान्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, `लाडली बहना और कई योजनाओं के नाम से जनता को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है.` अडानी को ये टेंडर देकर मुंबई की तिजोरी खाली करके भिखारी बने बनी सरकार के ये मंशा में कभी पूरी नहीं होने दूंगा. 


उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं एक योजना के बारे में कहने आया हूं. वो योजना है `लड़का उद्योगपति योजना`. उन्होंने कहा कि किसी को मालूम भी है कि धारावी किस तरह से पुनर्विकसित होनी है. अचानक से लड़का योजना के तहत ये योजना शुरू कर देते हैं. (UBT chief Uddhav Thackeray held a press conference)



ठाकरे ने कहा, `धारावी में हमने आंदोलन किया था. वहां के लोगों को 500 वर्ग फुट का घर मिलना ही चाहिए. हर घर में एक माइक्रो व्यापार चलता है. इसके लिए क्या उपाय किया जाएगा. ये मुंबई का नाम अडानी सिटी भी कर देंगे. इनकी कोशिश चल रही है, उसे हम होने नहीं देंगे.` 

उन्होंने कहा, `धारावी के लोगों को पात्र और अपात्र के चक्रव्यू में फंसाने की कोशिश की जा रही है. हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम धारावी के लोगों को दूसरी जगह नहीं बसाएंगे. धारावी में ही कारोबार की उचित व्यवस्था की जाएगी.`  

दरअसल, अरबपति गौतम अडानी ने मुंबई के सबसे बड़े स्लम इलाके मतलब धारावी की कायाकल्प की बात कही है. पिछले साल सितंबर में काम के लिए एक नई कंपनी भी बनाई गई थी. इसको लेकर पिछले काफी समय से मुंबई में धरना और विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. (UBT chief Uddhav Thackeray held a press conference)

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK