Updated on: 23 August, 2025 10:04 AM IST | Mumbai
Samiullah Khan
मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित राजीव गांधी नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ 5 साल की आकृति यादव नाम की बच्ची घर के बाथरूम में पानी से भरे ड्रम में दुर्घटनावश डूब गई.
Pic/By Special Arrangement
गोरेगांव पूर्व स्थित राजीव गांधी नगर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ आकृति यादव नाम की पाँच साल की बच्ची 19 अगस्त को अपने घर के बाथरूम में पानी से भरे ड्रम में दुर्घटनावश डूब गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, मृतक एक विशेष आवश्यकता वाली बच्ची थी और मिर्गी से भी पीड़ित थी. उसका चेंबूर के एक न्यूरोलॉजिस्ट से इलाज चल रहा था. 18 अगस्त की रात को परिवार में एक धार्मिक समारोह आयोजित था और देर रात होने के कारण परिवार के सभी सदस्य और मेहमान घर में ही सो रहे थे. आकृति अपनी मौसी पूजा यादव के बगल में सो रही थी.
अगली सुबह लगभग 10:30 बजे, पूजा यादव ने आकृति को बाथरूम के ड्रम में सिर डूबा हुआ और पैर ऊपर उठाए देखा. उसने तुरंत शोर मचाया और परिवार के सदस्य बच्ची को मलाड पूर्व स्थित एमवी देसाई अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने सुबह 11:05 बजे उसे मृत घोषित कर दिया. डिंडोशी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "पंचनामा तैयार किया गया और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को सिद्धार्थ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."
पुलिस ने बच्ची के पिता, 35 वर्षीय राजेश यादव का बयान दर्ज किया. राजेश ने बताया कि उनकी बेटी दिव्यांग थी, न चल पाती थी और न बोल पाती थी, और उसे बार-बार दौरे पड़ते थे. उन्होंने किसी पर कोई संदेह या शिकायत नहीं जताई. मृतक बच्ची के पिता स्टील बनाने वाली एक फ़र्नीचर बनाने वाली वर्कशॉप में काम करते हैं. परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पिता ने बताया कि बच्ची जन्म से ही दिव्यांग थी. शुरुआत में उसका इलाज उनके पैतृक गाँव में हुआ, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिवार लगभग डेढ़ साल पहले मुंबई आ गया और बेहतर इलाज के लिए गोरेगाँव में किराए के मकान में रहने लगा. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी न तो बोल सकती थी और न ही चल सकती थी; वह घुटनों के बल चलती थी. बीएनएसएस के तहत आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT