Updated on: 30 April, 2024 06:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Dombivili local train accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाली एक लड़की की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतका का नाम रिया शामजी राजगोर (28) बताया जा रहा है. उसके अलावा अवधेश दुबे की भी मुंब्रा खाड़ी में चलती लोकल ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.
फोटो/आशीष राजे
Dombivili local train accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाली एक लड़की की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतका का नाम रिया शामजी राजगोर (28) बताया जा रहा है. उसके अलावा अवधेश दुबे की भी मुंब्रा खाड़ी में चलती लोकल ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साम टीवी न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार रिया डोंबिवली ईस्ट में परिवार के साथ रहती थी. परिवार में माता पिता और भाई थी. वह ठाणे की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी. शनिवार को रोज की तरह वह ऑफिस जाने के लिए स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में भीड़ थी. भीड़ होने के बावजूद वह ट्रेन में चढ़कर यात्रा करने की कोशिश कर रही थी. दरवाज के पास खड़ी रिया डोंबिवली और कोपर के बीच ट्रैक पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
इस हादसे से परिवार वाले सदमे में हैं. उनकी होनहार बेटी अपने भविष्य के सपने पूरे करने के लिए घर से निकली थी लेकिन हादसा होने से न केवल उसके सपने छूटे बल्कि मां पिता के घर से लाडली बेटी भी दूर हो गई.
वहीं, डोंबिवली के ही रहने वाले अवधेश दुबे की दिवा-मुंब्रा रेलवे स्टेशनों के बीच खाड़ी में गिरकर मौत हो गई. वह लोकल ट्रेन से मुंबई की ओर यात्रा कर रहा था. कोच में भीड़ होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और गिरकर उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार सदमे में है.
डोंबिवली में लगातार बढ़ती भीड़ और यात्रियों के लिए सरकार से लोकल ट्रेन बढ़ाए जाने की मांग होती रहती है. ऐसे में कोई सुनवाई न होने पर लोग इसी भीड़ में यात्रा करते हैं. भीड़ में यात्रा करने से जान का खतरा बना ही रहता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपनी जान की परवाह खुद करते हुए भरी लोकल में चढ़ने का प्रयास न करते हुए थोड़ी देरी हो जाए उसे सह लेना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT