Updated on: 03 December, 2023 09:25 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
साल 2027 को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर को काम शुरू हो गया है. इस समय विरार और दहानू के बीच अप और डाउन ट्रेनों के लिए केवल दो लाइनें हैं, इसके साथ ही बोरीवली और विरार के बीच चार लाइनें हैं.
तेजी से विरार-दहानू रेलवे लाइन पर काम शुरू
Western Railway (WR) News: दहानु ने रह रहे यात्री को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. विरार-दहानू (Dahanu) रेलवे लाइन का काम शुरू हो गया है. अगले चार सालों के अंदर विरार तक छह समानांतर लाइन और दहानु तक चार समानांतर ट्रैक बनाने का विचार है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विरार-दहानु लाइन पर काम 2025 की लक्षित समय सीमा के साथ 21 प्रतिशत पूरा हो चुका है. साथ ही बोरीवली-विरार पर भी काम पूरा हो चुका है. साल 2027 को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर को काम शुरू हो गया है. इस समय विरार और दहानू के बीच अप और डाउन ट्रेनों के लिए केवल दो लाइनें हैं, इसके साथ ही बोरीवली और विरार के बीच चार लाइनें हैं. गोरेगांव और खार के बीच छह लाइनें हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई रेलवे विकास निगम (Mumbai Railway Vikas Corporation) (एमआरवीसी) के अधिकारियों जानकारी देते हुए बताया कि बोरिवली-विरार के बीच पांचवीं और छठी लाइन पर काम शुरू हो गया है. इस परियोजना पर कुल R2,184.02 करोड़ खर्च होंगे. इस परियोजना दिसंबर 2027 में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. बोरीवली और विरार के बीच सात स्टेशन हैं. इन स्टेशनों पर कई स्टेशन भवनों, कार्यालयों और गोदामों को स्थानांतरित किया जाएगा. इन तैयारियों के बीच पेड़ काटने के प्रस्ताव को लेकर निगम अधिकारियों को सौंपने और भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावों को कलेक्टरों को सौंपा गया हैं.`
बता दें, इस समय विरार, वैतरणा, सफाले, केल्वे रोड, दहानू रोड और उमरोली स्टेशनों के साथ-साथ पुलों पर स्टेशन भवनों का निर्माण भी चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि कुछ स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं. पुलों को चौड़ा और मजबूत किया जा रहा है. इस परियोजना की समय सीमा दिसंबर 2025 है.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT