सभी फोटोज़/शादाब खान
मिडे डे की ओर से जब बारिश के बाद बीच का मुआयना किया गया तो खूबसूरती नहीं, मिला कचरा.
ये कचरा बता रहा है कि मुंबई के प्रसिद्ध इलाकों पर भी गंदगी आने की वजह क्या है.
वजह साफ है आप और हम. हालांकि इस गंदगी को तो साफ किया जा रहा है लेकिन इससे समुद्र के जीवों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
पर्यावरण को भी ग्लोबल वॉर्मिंग का सामना करना पड़ता है.
वाकई मुंबईकर पर्यटकों के मन में गंदगी की छाप छोड़ना चाहते हैं? इस बीच में दर्जनों गटर का पानी, गंदगी, कचरा और प्लास्टिक जमा होने का जिम्मेदार कौन है?
ऐसा भी नहीं है कि यह कचरा पहली बार बहकर आया है लेकिन मानसून के कारण यह एक नियमित घटना बन गई है. बीएमसी को इस ओर ध्यान देकर इस पर नियंत्रण करने के उचित उपाय ज़रूर करने चाहिए.
सफाई का काम शुरू हो गया है, उम्मीद है दो से तीन दिनों के अंदर ये कचरा साफ हो जाएगा.
ADVERTISEMENT