दही हांडी फोड़ने पहुंची गोविंदाओं की टोली. (फोटो/अनुराग अहीरे)
दही हांडी कार्यक्रम एमएलए प्रकाश सुर्वे ने आयोजित करवाया. इसमें कई सारी गोविंदाओं की टोली मटकी फोड़ने पहुंची.
दही हांडी में गोविंदा की टोलियां मुंबई के अलग-अलग इलाकों से शामिल होने पहुंची थीं.
गोविंदाओं की टोली इस दिन एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बनाते हैं और दही हांडी फोड़ते हैं.
कांदिवली में दही हांडी कार्यक्रम में महाराष्ट्र के लावणी नृत्य का भी आयोजन किया गया.
इस दही हांडी कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.
दही हांडी एकता का प्रतीक मानी जाती है, यानी मिलकर कोई काम करें तो सफलता अवश्य मिलती है.
गोविंदाओं ने इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा की कामना की. उन्होंने कहा कि लाड़की बहिन योजना की जगह सुरक्षित लाड़की योजना प्रदान करें ताकि महिलाएं सुरक्षित रहें. (फोटो/अतुल कांबले)
ADVERTISEMENT