महाराष्ट्र दिवस एवं मजदूर दिवस पर वार्ड क्रमांक 3 की ओर से मीरा-भायंदर शहर के सफाई कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मनसे शहर अध्यक्ष संदिप राणे पहुंचे थे.
महाराष्ट्र दिवस एवं मजदूर दिवस के अवसर पर सब से पहले सभी ने झंडा वंदन किया.
इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के अलावा सफाई कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उपजिला अध्यक्ष हेमंत सावंत, शहर सचिव अनिल राणावड़े, सिंधुदुर्ग विधानसभा संपर्क प्रमुख संतोष शिंगाडे, 146 विधानसभा अध्यक्ष नीता घरत, उपनगर अध्यक्ष दृष्टि घाग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सफाईकर्मियों का सम्मान किया.
साथ ही मनसे नगर निगम कर्मचारी सेना के अध्यक्ष दिगंबर मेहर, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश शिप्रे के साथ ही स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपशहर अध्यक्षा लीला खडसे और उपशहर अध्यक्ष जनहित कक्ष राकेश शर्मा भी कार्यक्रम के दौरान एक्टिव दिखाई दिए.
1 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर दुनिया भर के श्रमिकों और मजदूर वर्ग के बलिदानों को सम्मानित किया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 1886 में अमेरिका में हुई थी.
भारत में मजदूर दिवस साल 1923 से मनाया जा रहा है. इस दिन को मई दिवस या श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता है.
ADVERTISEMENT