मुंबई के दादर स्थित आईईएस राजा शिवाजी विद्या संकुल परीक्षा केंद्र के बाहर का नजारा दिलचस्प था. (Pics: Atul Kamble)
कई छात्र आत्मविश्वास से भरे नजर आए, तो कुछ के चेहरे पर परीक्षा को लेकर घबराहट और चिंता झलक रही थी.
कुछ छात्र किताबों के पन्ने पलटते नजर आए, तो कुछ अपने दोस्तों से हल्की बातचीत कर तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे.
छात्रों के साथ मौजूद अभिभावक भी परीक्षा को लेकर उतने ही चिंतित दिखे. कई माता-पिता अपने बच्चों को अंतिम समय में सुझाव देते दिखे.
कुछ बच्चे माता-पिता से गले लगकर हिम्मत जुटा रहे थे, जबकि कुछ हंसते-खेलते परीक्षा केंद्र की ओर बढ़ रहे थे.
परीक्षा केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे अभिभावकों की भावनाएं भी देखने लायक थीं. कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को शांत रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह देते नजर आए.
कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए वॉटर कूलर और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई थीं.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अब जबकि एसएससी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, छात्र आगे आने वाले विषयों की तैयारी में जुट गए हैं.
आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों और अभिभावकों ने यह सुनिश्चित किया है कि पढ़ाई के लिए सही माहौल बना रहे और बच्चे तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें.
ADVERTISEMENT