Updated on: 23 August, 2025 10:44 AM IST | Mumbai
आदित्य ठाकरे ने वकोला पुल पर गड्ढों के मुद्दे को लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भ्रष्ट प्रशासन ने ठेकेदारों की जेबें भरीं लेकिन मुंबईकरों को गड्ढे ही दिए.
X/Pics, Aaditya Thackeray
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. वकोला पुल पर गड्ढों के मुद्दे को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि शिंदे सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और मुंबई की जनता को केवल गड्ढे और अव्यवस्था मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के विधायक वरुण सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर वकोला पुल की दुर्दशा का वीडियो साझा किया था, जिसने इस मुद्दे को उजागर किया. ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से वे लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि “मिंधेने” (एकनाथ शिंदे) ने केवल पाँच ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने के लिए सौदे किए और खुद की जेबें भरीं, लेकिन गड्ढे लगातार बढ़ते रहे.
? फेकनाथ मिंधे ह्यांच्या भ्रष्ट कारभाराने आज मुख्यमंत्र्यांनाही सोडलं नाही! ?
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 22, 2025
वाकोला पुलावरील खड्डे, ह्या बाबत आमचे आमदार वरुण सरदेसाई ह्यांनी विडियो सोशल मिडियावर शेअर केला होता.
२ वर्ष मी सातत्याने सांगतोय की ५ कंत्राटदारांना हाताशी घेऊन मिंधेनी स्वतःचे खिसे भरले, पण अजून…
उन्होंने तीखा व्यंग्य करते हुए लिखा, “आज खबर है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर आयुक्त को तलब किया. मज़ाक कर रहा हूँ... दरअसल, भाजपा खुद पिछले दो साल से इसी भ्रष्ट प्रशासन का हिस्सा रही है और उसका समर्थन करती रही है.” आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शिंदे गुट को अपनी “वॉशिंग मशीन” में डालकर पाक साफ़ दिखाने की कोशिश की, जबकि असल में मुंबई का खजाना लूटा गया.
ठाकरे ने कहा कि मुंबई जैसे महानगर की सड़कों पर इस तरह की स्थिति शर्मनाक है. एक ओर सरकार विकास और बुलेट ट्रेन जैसे सपने दिखाती है, वहीं दूसरी ओर नागरिक हर दिन गड्ढों से भरी सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब आम जनता और विधायक बार-बार इस मुद्दे को उठाते हैं, तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती.
शिवसेना (यूबीटी) नेता का यह बयान आने वाले बीएमसी चुनावों से पहले राजनीतिक हलकों में गर्माहट पैदा करता है. मुंबई के गड्ढों का मुद्दा हमेशा से ही सत्ताधारी दलों के लिए संवेदनशील रहा है. अब आदित्य ठाकरे ने इसे सीधे भाजपा और शिंदे सरकार की नाकामी से जोड़कर जनता के सामने पेश किया है.
इस हमले के जरिए ठाकरे ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि मौजूदा महायुति सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और मुंबईकरों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT