मुंबई के दादर, भायखला और घाटकोपर जैसे प्रमुख फूल बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. (Pic/Shadab Khan)
दादर फूल बाजार, जो मुंबई का सबसे बड़ा थोक बाजार माना जाता है, वहां मंगलवार सुबह से ही खरीदारों की लंबी कतारें दिखाई दीं.
फूल व्यापारियों के मुताबिक, सफेद और पीले सेवंती (गुलदाउदी) के फूल इस समय 300 से 350 रुपये से ज्यादा प्रति किलो में बिक रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में इनकी कीमत 120–150 रुपये प्रति किलो होती है.
गुलाब का भाव 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं, गणेशोत्सव की सजावट में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले गेंदे (पीले और नारंगी) के फूल 80 से 100 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं.
सामान्य दिनों में ये फूल 30–40 रुपये किलो आसानी से मिल जाते हैं.
व्यापारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण आपूर्ति पर असर पड़ा है, वहीं गणेशोत्सव की वजह से मांग कई गुना बढ़ गई है.
यही कारण है कि दाम दोगुने-तिगुने हो गए हैं. किसान भी इस अवसर को कमाई का बड़ा मौका मानते हैं.
दूसरी ओर, श्रद्धालुओं का कहना है कि महंगे दाम चुकाकर भी बप्पा की पूजा बिना फूलों के अधूरी लगती है.
"दाम चाहे जो भी हों, गणेशोत्सव में फूल खरीदना तो ज़रूरी है," दादर बाजार में फूल खरीदने आई एक महिला ने कहा.
मुंबई में हर साल की तरह इस बार भी फूलों की चमक और बप्पा के जयकारों ने त्योहार का माहौल और भी रौनकदार बना दिया है.
ADVERTISEMENT