बुधवार को सुबह सोनू सूद और उनके परिवार ने बाप्पा की स्थापना की और पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ पूजा-अर्चना की. (Pics / Satej Shinde)
गंगोत्री बंगले में गणेशोत्सव के अवसर पर पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है.
परिवार के सभी सदस्य पारंपरिक परिधानों में नजर आए. सोनू सूद ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, वहीं उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने भी पारंपरिक परिधान धारण किए.
पूजा के बाद सोनू सूद ने कहा कि गणेशोत्सव उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है और वह हर साल बाप्पा को घर लाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
उन्होंने कहा, “गणपति बाप्पा हमारे परिवार के संरक्षक हैं. उनकी मौजूदगी हमें सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का आशीर्वाद देती है.”
गणेश चतुर्थी पर सोनू सूद के घर कई करीबी रिश्तेदार और मित्र भी पहुंचे और बाप्पा के दर्शन किए.
इस अवसर पर परिवार ने भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया, जिसमें पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. बच्चे भी बाप्पा की मूर्ति के सामने खेलते और उत्सव का आनंद लेते दिखाई दिए.
बता दें कि सोनू सूद न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि अपनी दरियादिली और समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों ज़रूरतमंदों की मदद कर करोड़ों दिलों में जगह बनाई थी. इस बार भी उनके घर गणपति बाप्पा का आगमन फैंस और भक्तों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है.
ADVERTISEMENT