Updated on: 24 February, 2025 03:22 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आतिशी मार्लेना ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की झलक दिखाई गई है.
X/Pics, Atishi Marlena
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि BJP ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं, जो इन महानायकों का अपमान है.
आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर ने इस देश को संविधान दिया, जिससे दलितों और पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ने का अवसर मिला. वहीं, शहीद भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान दिया. इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरें हटाकर BJP ने दिखा दिया कि वह असल में किन विचारों की समर्थक है. आम आदमी पार्टी (AAP) इसका विरोध सड़क से लेकर सदन तक करेगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BJP ने बाबा साहब और भगत सिंह जी का किया अपमान‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2025
“बाबा साहब अंबेडकर जी ने इस देश को संविधान देकर दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ने का मौक़ा दिया और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
CM कार्यालय से इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरें हटाकर… pic.twitter.com/xciPTRQnyV
आतिशी मार्लेना ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की झलक दिखाई गई, जहां बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि BJP की सरकार इन महापुरुषों को भुलाने की कोशिश कर रही है.
भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है pic.twitter.com/Zdq1Xxa7bW
— Atishi (@AtishiAAP) February 24, 2025
AAP करेगी विरोध प्रदर्शन
AAP नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेगी. "हम इस अपमान के खिलाफ पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे और विधानसभा में भी BJP से इसका जवाब मांगेंगे," उन्होंने कहा.
AAP का आरोप है कि BJP की विचारधारा शुरू से ही दलितों, पिछड़ों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने के बजाय उनकी विरासत को मिटाने की रही है. यह पहली बार नहीं है जब BJP पर इस तरह के आरोप लगे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली सरकार के दफ्तर से इन महापुरुषों की तस्वीरें हटाना जनता के सामने उनकी मंशा को उजागर करता है.
जनता से अपील
आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के नागरिकों से भी अपील की कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएं और BJP को बताएँ कि इस तरह के कार्य अस्वीकार्य हैं. उन्होंने कहा कि "देश बाबा साहेब और भगत सिंह के योगदान को कभी नहीं भूलेगा, लेकिन BJP उन्हें मिटाने का प्रयास कर रही है. हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे."
अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर BJP की प्रतिक्रिया क्या आती है और AAP इस विरोध को किस स्तर तक लेकर जाती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT