Updated on: 25 August, 2025 09:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
जल शक्ति मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह सूचना विदेश मंत्रालय को दी गई, जिसने फिर इस्लामाबाद से संपर्क किया.
जम्मू में भारी बारिश के बाद तवी नदी के पास लोगों को चेतावनी देने और उन्हें सुरक्षित निकालने की तैयारी करते पुलिसकर्मी. तस्वीर/पीटीआई
भारत ने मानवीय आधार पर तवी नदी में बाढ़ की चेतावनी के बारे में पाकिस्तान को सूचित किया है, जबकि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) अभी भी स्थगित है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जल शक्ति मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह सूचना विदेश मंत्रालय को दी गई, जिसने फिर इस्लामाबाद से संपर्क किया. एक सूत्र ने कहा, "संधि स्थगित होने से पहले भारत पाकिस्तान के साथ डेटा का आदान-प्रदान करता था, लेकिन यह कदम पूरी तरह से मानवीय आधार पर उठाया गया था."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक तवी नदी हिमालय से निकलती है और पाकिस्तान में चिनाब नदी में मिलने से पहले जम्मू संभाग से होकर गुजरती है. भारत ने दशकों पुरानी इस संधि को निलंबित करने का फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सीमा पार से जुड़े आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे, की हत्या के बाद लिया. विश्व बैंक की मध्यस्थता वाली सिंधु जल संधि 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित करती रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की. रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री राबुका रविवार को नई दिल्ली पहुँचे, जिससे उनकी भारत की आधिकारिक यात्रा शुरू हुई, जो 26 अगस्त तक चलेगी. फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है. प्रधानमंत्री राबुका ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
प्रधानमंत्री राबुका की वर्तमान पद पर यह पहली भारत यात्रा है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका से मुलाकात की. बैठक के दौरान, फिजी के प्रधानमंत्री के साथ फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नड्डा ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर प्रधानमंत्री राबुका के साथ बातचीत की. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "आज नई दिल्ली में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका से हमारी `भाजपा को जानो` पहल के तहत मुलाकात हुई. हमारी चर्चा पार्टी-दर-पार्टी संबंधों को मज़बूत करने पर केंद्रित रही, जहाँ मैंने हमारी पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक ढाँचे और भारत की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. हमने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की. दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के लिए अपनी साझेदारी को और गहरा करने के लिए तत्पर हूँ."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT