Updated on: 01 September, 2024 05:47 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यहां एक सरकारी स्कूल के चपरासी द्वारा 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है.
रिप्रेजेंटेटिव इमेज
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले बदलापुर में एक स्कूल टीचर द्वारा छात्रा से रेप की घटना सामने आई थी. अब फर्रुखाबाद की ये घटना चौंकाने वाली है. यहां एक सरकारी स्कूल के चपरासी द्वारा 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि यह नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जैसे ही यह मामला सामने आया तो पुलिस सक्रिय हो गई और स्कूल के चपरासी और उसके एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि घटना में उसके इसी दोस्त ने उसकी मदद की थी, इसी वजह से दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
खबरें ये भी हैं कि इस नाबालिग लड़की की प्रारंभिक मेडिकल जांच कराई गई है. बच्ची से दुष्कर्म करने वाला पंकज एक परिषदीय स्कूल में चपरासी के पद पर काम करता है. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है कि नाबालिग लड़की रात में खेत में शौच के लिए गई थी. इस समय खेत की ओर जा रहे पंकज और अमित पहले से ही वहां मौजूद थे. इसी दौरान अमित ने इस नाबालिग लड़की को पकड़ लिया. वे उसे एक बंद मकान में ले गये. जहां अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि पंकज बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था.
ऐसे में दोनों ने लड़की को पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया. रेप के बाद लड़की को धमकी भी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया या शिकायत की तो उसे जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा. इसी वजह से लड़की डर गई और चुप रही. अब जब वह पांच महीने की प्रेग्नेंट है तो पूरा मामला सामने आया है. आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT