Updated on: 07 August, 2025 11:00 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Encounter in Prayagraj: धनबाद का कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और हमले जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने कहा है कि यह कार्रवाई अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
धनबाद के कुख्यात अपराधी और माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को प्रयागराज पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार देर रात यह कार्रवाई की गई. छोटू सिंह पर झारखंड और बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हत्या, रंगदारी, लूट और जानलेवा हमले जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू सिंह अपने गुर्गों के साथ एक बड़े अपराध की योजना बना रहा है. इस इनपुट के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की. पुलिस के अनुसार, घिरने पर छोटू सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. एनकाउंटर के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रयागराज में STF का बड़ा ऑपरेशन!
— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) August 7, 2025
AK-47 से फायरिंग करने वाला झारखंड का दुर्दांत माफिया छोटू सिंह मुठभेड़ में ढेर!
हत्या की बड़ी साज़िश रचने आया था प्रयागराज, भारी असलहा बरामद — STF टीम बाल-बाल बची!
pic.twitter.com/6zAnL72Q9b
छोटू सिंह का नाम धनबाद में वर्षों से अपराध की दुनिया में कुख्यात रहा है. उस पर कोयला माफिया से जुड़े कई बड़े हमलों और गैंगवार का आरोप था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह हत्या, अपहरण, रंगदारी वसूली और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था. झारखंड पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.
बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में छोटू सिंह प्रयागराज और पूर्वांचल क्षेत्र में अपने नेटवर्क को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पुलिस को उसके मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिली और कार्रवाई की गई.
उत्तर प्रदेश और झारखंड की पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने कहा है कि यह कार्रवाई अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
इस एनकाउंटर के बाद छोटू सिंह के नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश भी तेज कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT