Updated on: 18 May, 2025 01:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अदालत में पेश किए जाने के बाद ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में। तस्वीर/INSTAGRAM@travelwithjo1
हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. अदालत में पेश किए जाने के बाद ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा, जो ट्रैवल विद जेओ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मल्होत्रा, जिनके यूट्यूब चैनल के 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थीं. 13 मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से शामिल होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में 16 मई को दर्ज एफआईआर के अनुसार, 2023 में मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थीं.
दो बार पाकिस्तान जा चुकी मल्होत्रा ने दानिश के परिचित अली अहवान से मुलाकात की थी, जिसने उनके वहां रहने की व्यवस्था की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अहवान ने मल्होत्रा की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था की और शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात की. किसी भी संदेह से बचने के लिए उसने शाहबाज का मोबाइल नंबर `जट रंधावा` के नाम से सेव कर रखा था. एफआईआर के अनुसार, वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT