Updated on: 19 May, 2025 02:25 PM IST | Mumbai
Ritika Gondhalekar
रविवार शाम को केईएम अस्पताल में परेल की 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. हालांकि कुछ लोगों ने इसकी वजह कोविड-19 बताई, अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि महिला की मृत्यु कोविड-19 से नहीं हुई है और इस दहशत फैलाने वाली अफवाह से इनकार किया है.
File Pic
रविवार शाम को केईएम अस्पताल में परेल की 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. हालांकि यह कोई आम मौत नहीं थी, लेकिन कुछ लोगों ने दावा किया है कि इसकी वजह कोविड-19 है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सांस फूलने की शिकायत के बाद 14 मई को आधी रात को मरीज को भर्ती कराया गया था. अस्पताल के वार्ड नंबर 20 में उसका इलाज चल रहा था. पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने मीडिया से कहा, "हमें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मरीज के स्वाब में किसी अन्य बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, मरीज में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसलिए, ऐसा लगता है कि मौत की वजह यही है."
हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने इन दावों का खंडन किया है और कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और किसी अन्य महामारी के कोई संकेत नहीं हैं.
केईएम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन देसाई ने कहा, "जब से कोविड-19 हुआ है, तब से ऐसी बीमारियों वाले मरीजों की जांच करना एक प्रोटोकॉल बन गया है. कोविड अब फ्लू की तरह हो गया है और सांस लेने में तकलीफ, खांसी या गंभीर स्तर की सर्दी वाले लोग आमतौर पर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वायरस वापस आ गया है या फिर फैल रहा है. पिछले हफ्ते हमारे पास 15 मरीज थे जो कोविड के लिए पॉजिटिव पाए गए. इस महिला के सर्टिफिकेट पर मौत का कारण भी अलग बताया गया है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है." "कुछ ही दिन पहले, हमने नेफ्रोटिक सिंड्रोम के कारण एक 14 वर्षीय मरीज को खो दिया. उसकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट, जो उसकी मौत के बाद आई, पॉजिटिव थी - लेकिन कोविड मौत का कारण नहीं था. सिंड्रोम के कारण किडनी फेल होने के कारण उसकी मौत हो गई. यह मौजूदा मामला भी ऐसा ही लगता है. 58 वर्षीय मरीज की मौत कोविड से नहीं हुई. हम अभी भी मौत का सही कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं," केईएम अस्पताल के कार्यवाहक डीन डॉ. संदेश परलकर ने कहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT