Updated on: 18 July, 2025 02:29 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 17 जुलाई 2025 को राकांपा कार्यकर्ता नितिन हिंदूराव देशमुख पर हुए हमले की राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी ने कड़ी निंदा की है.
X/Pics
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी के नेता अमोल मातेले ने महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 17 जुलाई 2025 को हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि इस हमले में विधायक गोपीचंद पडलकर के गुंडों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वफ़ादार कार्यकर्ता नितिन हिंदूराव देशमुख पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर हमला किया. यह घटना शाम 5.40 से 6.05 बजे के बीच हुई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमोल मातेले के अनुसार, यह हमला पूरी तरह से पूर्वनियोजित और राजनीति से प्रेरित था, जिसका मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की आवाज़ को दबाना था. उन्होंने कहा कि यह हमला विधानसभा जैसे सुरक्षित और संवेदनशील स्थल पर हुआ, जहां पुलिस ने केवल एक हमलावर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने नितिन हिंदूराव देशमुख के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन पर आईपीसी की धारा 2023 के तहत 10 से ज्यादा गंभीर धाराएं दर्ज की गई हैं, जिनमें धारा 189(1)(a), 190, 191(2), 194(2), 195(1), 352 शामिल हैं. मातेले ने इसे पक्षपाती और अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं की आवाज़ को दबाने के लिए जानबूझकर किया गया है.
अमोल मातेले ने सवाल उठाया कि पुलिस ने हमलावरों को अब तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया? उन्होंने विधानसभा पुलिस सुरक्षा में हो रही अराजकता पर भी चिंता जताई और पूछा कि इस राजनीतिक दबाव के पीछे कौन है.
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि हमलावरों और अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. पार्टी ने यह भी कहा कि नितिन हिंदूराव देशमुख पर लगाए गए अनुचित आरोपों को वापस लिया जाए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की जाए.
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ, तो हम किसी भी स्तर पर लड़ने के लिए तैयार हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT