Updated on: 03 December, 2023 03:38 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मृत मडावी प्रतिबंधित संगठन का समर्थक था. पिछले साल उस पर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों को गोला-बारूद की आपूर्ति का आरोप लगा था.
नक्सलियों ने गला काटकर ग्रामीण की हत्या की
Villager killed by Naxalites: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नक्सलियों (Naxalites) ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी है। रविवार को न्यूज वायर पीटीआई ने एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा- `कोरची तालुका के मोरकुटी गांव के निवासी चमरा मडावी को शनिवार देर रात उनके घर पहुंच गए. साथ ही व्यक्ति को अगवा कर लिया. इसके बाद गांव के बाहर ले जाकर उनकी हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति की बहन भी नक्सली है. कुछ साल पहले उसने माओवादियों के डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसी) मानसिंह होली से शादी की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि मृत मडावी प्रतिबंधित संगठन का समर्थक था. पिछले साल उस पर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों को गोला-बारूद की आपूर्ति का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. ऐसे में संदेह है कि मडावी ने गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए नक्सलियों से पैसे लिए थे, जो वो पूरा नहीं कर पाया है. यह हत्या उसी का नतीजा है. इस समय पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और छानबीन कर रही है.
पुलिस ने एक और मामले पर बात करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक स्क्रैप डीलर के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी नाबालिक है. इसे मेट्रो यार्ड के पास यमुना खादर से पकड़ा गया। इस समय नाबालिक पुलिस के गिरफ्त में है और छानबीन की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT