Updated on: 08 February, 2024 03:02 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो
देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी स्टेशन का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, इस मामले में किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया है. मलबे में दबकर एक शख्स की मौत हो गई है, हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. वहीं, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म की साइड की दीवार का एक हिस्सा गिर गया. इससे पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत की आशंका है, जबकि मलबे में दबने से दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर हैं. रास्ता बंद कर दिया गया है. हादसे के बाद इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनें फिलहाल सिंगल लाइन पर चल रही हैं.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल (पूर्व दिशा) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया. एक व्यक्ति मलबे में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आईं. पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला. जो घटना के वक्त अपनी स्कूटी चला रहा था. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस घायलों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT