ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > कारगिल विजय दिवस पर लद्दाख से पीएम मोदी ने कही ये बात, वॉल ऑफ फेम का किया दौरा

कारगिल विजय दिवस पर लद्दाख से पीएम मोदी ने कही ये बात, वॉल ऑफ फेम का किया दौरा

Updated on: 26 July, 2024 02:42 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

PM Narendra Modi On Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख पहुंचे हैं. यहां पीएम ने सबसे पहले द्रास पहुंचकर शहीदों को नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो/एएफपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो/एएफपी

PM Narendra Modi On Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख पहुंचे हैं. यहां पीएम ने सबसे पहले द्रास पहुंचकर शहीदों को नमन किया. भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. भारत की जीत की रजत जयंती के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने इस विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कुछ खास बातें कही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं. इसका एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है. दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटी में भी सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है. भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है, इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक जगहों पर उठता रहा लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी. (PM Narendra Modi On Kargil Vijay Diwas)


आज की वैश्विक परिस्थितियां पहले से अलग हैं, इसलिए हमारी सेनाओं को हथियारों और उपकरणों के साथ-साथ व्यवस्थाओं में भी आधुनिक होना चाहिए इसलिए डिफेंस सेक्टर में भी इसकी मांग कर रही है. बीते दस वर्षों में हमनें डिफेंस रिफॉर्म को हमने रक्षा क्षेत्र की पहली प्राथमिकता बनाया है. इसके कारण हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम हुई और आत्मनिर्भर हो रही हैं. (PM Narendra Modi On Kargil Vijay Diwa)


पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख के लोगों का हित हमारी प्राथमिकता रहा है. यहां के कई लोग ईरान में फंस गए थे. उन्हें वापस लाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर काफी प्रयास किए थे. उन्हें ईरान से लाकर जैसलमेर में ठहराया गया था, जब उनकी संतोष जनक रिपोर्ट मिली तब उनको उनके घर तक पहुंचाया था. संबोधन के बाद पीएम मोदी ने शहीद मार्ग (वॉल ऑफ फेम) का दौरा भी किया. (PM Narendra Modi On Kargil Vijay Diwas)


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK