ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > पीएम मोदी महाराष्ट्र में नौसेना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

पीएम मोदी महाराष्ट्र में नौसेना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

Updated on: 03 December, 2023 06:30 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे. इसके बाद वह राजकोट किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

नौसेना दिवस पर पीएम मोदी आएंगे महाराष्ट्र

नौसेना दिवस पर पीएम मोदी आएंगे महाराष्ट्र

PM Modi to attend Navy Day event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस (Navy Day 2023) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. सिंधुदुर्ग में `नौसेना दिवस 2023` का एक भव्य आयोजन है, जिसका हिस्सा पीएम मोदी बनेंगे. रक्षा मंत्रालय ने जारी किए एक बयान के मुताबिक, `प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे. इसके बाद वह राजकोट किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।` 

मंत्रालय ने बताया कि, प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग के तारकरली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के `संचालन प्रदर्शन` को भी देखेंगे. हर साल `नौसेना दिवस 2023` पर सिंधुदुर्ग में भव्य कार्यक्रम  का आयोजन होता है. इस बार इसे `ऑपरेशनल प्रदर्शन` नाम दिया गया है. प्रदर्शन के दौरान लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए बहु-डोमेन अभियानों के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर मिलता हैं. साथ ही बताया जाता है कि कैसे नौसेना जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उजागर रहता है. इसके अलावा नागरिकों को समुद्री जागरूकता भी की जाती है.`


 बता दें, सिंधुदुर्ग में `नौसेना दिवस 2023` समारोह के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके बाद नौसैनिक ध्वज लहराया जाता है जोकि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) से प्रेरित है. मालूम हो कि भारतीय नौसेना 1971 के युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर नौसेना के दुस्साहसिक हमले `ऑपरेशन ट्राइडेंट` की याद में नौसेना दिवस मनाती है। 4 दिसंबर 1971 की रात को भारतीय नौसेना ने रात में हमले की योजना बनाई क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के पास ऐसे विमान नहीं थे जो रात में बमबारी कर सकें। 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK