ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > कांग्रेस छोड़ राधिका खेड़ा ने बीजेपी से हाथ मिलाया, भिनेता शेखर सुमन भी हुए भाजपाई

कांग्रेस छोड़ राधिका खेड़ा ने बीजेपी से हाथ मिलाया, भिनेता शेखर सुमन भी हुए भाजपाई

Updated on: 07 May, 2024 02:36 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

शेखर सुमन ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी में शामिल हुए.

शेखर सुमन और राधिका खेड़ा से पहले हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली बीजेपी में शामिल हुई थीं.

शेखर सुमन और राधिका खेड़ा से पहले हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली बीजेपी में शामिल हुई थीं.

Shekhar Suman Joins BJP: बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच अभिनेता ने बीजेपी में शामिल हो कर सभी को चौका दिया है. जी हां, शेखर सुमन ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, `मैं इसको राजनीति और अपने आप को राजनेता नहीं मानता हूं मैं अभिनेता ही रहूंगा लेकिन हमारा एक सामाजिक दायित्व है. उसके तहत हम क्या कर सकते हैं ये सोच कर मैं यहां आया हूं. मुझे लगता है कि हम बाहर बैठ कर बहुत सारी बातें करते रहते हैं. हमें व्यवस्था में शामिल होने की और अंदर से उसे देखने परखने की जरूरत है. आखिरकार हमें अपने देश को विकसित और वैश्विक पटल पर देखना है। हमें गर्व महसूस करना है कि हम भारतीय हैं.` 



कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर पिछले दिनों कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बीच राधिका खेड़ा ने बीजेपी जॉइन की है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस से बाहर निकलने के बाद राधिका खेड़ा ने बीजेपी का दामन थामा है. कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाते हुए राधिका ने कहा था कि उन्होंने रात में मेरा कमरे का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद उन्होंने मुझे  शराब ऑफर की थी.`


बीजेपी जॉइन करने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा, `मैं परसों तक कांग्रेस में रही और न्याय मांगती रही लेकिन जो अपनी पार्टी की बेटी को न्याय नहीं दे सके. जिसने अपने जीवन के 22 साल पार्टी को दे दिया उसे न्याय नहीं दे पाए तो जनता भी देख रही है कि वो उन्हें क्या न्याय दे पाएंगे. मैं देश की जनता को कहना चाहूंगी कि जो अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं, वो जो 5 न्याय में से एक महिला न्याय की बात कर रहे हैं वह वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो वह किसी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.` 

बता दें शेखर सुमन और राधिका खेड़ा से पहले हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली बीजेपी में शामिल हुई थीं. इसके बाद रुपाली को लेकर मीडिया में खूब चर्चा भी हुई.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK