होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > `बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक... हर जगह वोट चोरी!` — राहुल गांधी ने साधा चुनाव आयोग और केंद्र पर निशाना

`बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक... हर जगह वोट चोरी!` — राहुल गांधी ने साधा चुनाव आयोग और केंद्र पर निशाना

Updated on: 24 July, 2025 10:53 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि देशभर में चुनाव की खुली चोरी हो रही है.

X/Pics, Rahul Gandhi

X/Pics, Rahul Gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशभर में चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि देश में बड़े पैमाने पर "चुनाव की चोरी" हो रही है और करीब 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. राहुल गांधी ने यह बयान समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में दिया.

उन्होंने कहा, "ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है. इन्होंने महाराष्ट्र में भी चोरी की. हमने चुनाव आयोग से कहा कि वोटर लिस्ट दिखाई जाए, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाई. कर्नाटक में हमने इनकी भयंकर चोरी पकड़ी है. वह मैं चुनाव आयोग के सामने पेश करूंगा. अब बिहार में तो इन्होंने पूरा सिस्टम ही बदल दिया है. वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नई सूची तैयार की जा रही है."


 



 

राहुल गांधी ने विशेष रूप से समाज के कमजोर तबकों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में SIR प्रणाली के नाम पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यक समुदायों के वोट चुराए जा रहे हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया.

 

 

उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं — यह सच्चाई है. महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया. कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की गहराई से जांच की, वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी सामने आई है. जल्द ही इसे जनता के सामने लाया जाएगा."

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन इस मुद्दे को केवल संसद में ही नहीं, बल्कि सड़क पर भी लेकर जाएगा. "हम चुप नहीं बैठेंगे. ये जन अधिकार की लड़ाई है. हम हर मंच से आवाज़ उठाएंगे ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके," उन्होंने कहा.

यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में अगले आम चुनावों की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK