Updated on: 11 February, 2025 09:03 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत के लापता होने की खबर ने हलचल मचा दी, लेकिन एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस मामले पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ऋषिराज का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह चार्टर प्लेन से बैंकॉक भागने की तैयारी में थे.
X/Pics, Dr. Jitendra Awhad
महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया हंगामा खड़ा हो गया है. पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत के लापता होने की खबर ने सनसनी फैला दी. सोमवार दोपहर से उनका कोई संपर्क नहीं था, जिसके बाद पुणे पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन अब इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपहरण नहीं, बैंकॉक भागने की थी तैयारी?
तानाजी सावंत ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट किया कि ऋषिराज का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह बिना बताए चले गए थे. लेकिन इस कहानी में नया ट्विस्ट तब आया जब एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक्स (Twitter) पर बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि ऋषिराज अपहरण के शिकार नहीं, बल्कि प्राइवेट चार्टर प्लेन से बैंकॉक घूमने जा रहे थे!
आव्हाड का तीखा हमला – "बेटा बैंकॉक भाग रहा था, पिता ने किडनैपिंग केस दर्ज करवा दी!"
जितेंद्र आव्हाड ने इस मामले को लेकर तंज कसते हुए पोस्ट किया – "कौन है यह `हाफकिन`? पूर्व मंत्री तानाजी सावंत का बेटा ऋषिराज नाराज होकर सीधे प्राइवेट चार्टर प्लेन से बैंकॉक घूमने चला था, और इधर उसके पिता ने किडनैपिंग की केस दर्ज कर दी. प्लेन को चेन्नई में उतारने की जानकारी मिली है!`
कोण आहे हा हाफकिन
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) February 10, 2025
माजी मंत्री तानाजी सावंत यांचा मुलगा ऋषिराज शेठ हा नाराज झाला आणि थेट प्रायव्हेट चार्टर प्लेन घेऊन बॅंकॉक ला फिरायला चालला होता.
इकडे माननीय माजी मंत्री यांनी किडनॅपिंगची केस दाखल केली आणि ते प्लेन चेन्नई येथे उतरविण्यात आल्याची प्राथमिक माहिती मिळते आहे.
बरं… pic.twitter.com/MN3Tip7rTL
परिवार में ही `ड्रामेबाजी` का आरोप!
आव्हाड ने इस पूरे प्रकरण को लेकर तानाजी सावंत के पुराने रवैये पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा –
"कुछ दिन पहले जब मंत्री पद नहीं मिला था, तब माननीय तानाजी सावंत साहेब इसी तरह नागपुर अधिवेशन से नाराज होकर बैग भरकर निकल गए थे! अब उनका बेटा भी वैसा ही कर रहा है!"
लापता बेटे की कहानी में कई पेंच!
ऋषिराज सावंत की गुमशुदगी पर पूरे राज्य में बवाल मच गया था, लेकिन अब यह पूरा मामला `लापता` से `बैंकॉक भागने की साजिश` तक पहुंच चुका है. अगर आव्हाड की बात सही है, तो सवाल उठता है कि –
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, मजाक भी बना!
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया में जबरदस्त मजाक और मीम्स बन रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मंत्री खुद नाराज होकर `लापता` हो सकते हैं, तो उनका बेटा भी चार्टर प्लेन पकड़कर गायब होने की कोशिश क्यों नहीं कर सकता?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT