Updated on: 05 December, 2023 05:48 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
गोगामेड़ी उस वक्त अपने घर पर ही थे जब उन्हें गोली मारी गई, उन्हें चार गोली मारी गई है जिसके बाद उनकी मौत हुई है.
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या गोली मार कर की गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का मौहाल है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही हमलावरों की तलाश में भी जुड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गोगामेड़ी उस वक्त अपने घर पर ही थे जब उन्हें गोली मारी गई, उन्हें चार गोली मारी गई है जिसके बाद उनकी मौत हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट में बताया कि `दक्षिणपंथी समूह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.` राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया कि, `चार लोग एक घर में घुस गए जहां गोगामेड़ी मौजूद थे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।` जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पीटीआई को बताया कि गोगामेड़ी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 5, 2023
सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ…
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है. सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा. भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है. गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें. परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। पुलिस प्रशासन दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करें। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की…
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 5, 2023
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा- `श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. पुलिस प्रशासन दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करें. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना करता हूं`.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT