Updated on: 28 July, 2025 05:38 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कुत्ते को सरकारी पहचान पत्र जारी किए जाने के बाद, इस घटना की व्यापक आलोचना हुई.
बिहार सरकार द्वारा कुत्ते को जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र. चित्र/X
बिहार में एक बेहद अजीबोगरीब घटना घटी है, पटना ज़िले में "डॉग बाबू" नाम के एक कुत्ते को निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते को सरकारी पहचान पत्र जारी किए जाने के बाद, इस घटना की व्यापक आलोचना हुई और लोक सेवाओं के अधिकार (आरटीपीएस) पोर्टल की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर सवाल उठे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सामने आ रहे इस प्रमाण पत्र में `डॉग बाबू` को मसौढ़ी का निवासी बताया गया है, जिसके ऊपरी दाएँ कोने में एक कुत्ते की तस्वीर है. प्रमाण पत्र में उसके पिता का नाम `कुत्ता बाबू` और उसकी माँ का नाम `कुतिया देवी` भी लिखा है. कुत्ते को वैध सरकारी पहचान पत्र जारी करने को लेकर बिहार सरकार की कई आलोचनाओं के बाद, सोमवार को उसका निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पटना के मसौढ़ी में `डॉग बाबू` नाम से जारी प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जारी किए गए प्रमाण पत्र का संज्ञान लेते हुए, पटना जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले पर टिप्पणी करते हुए, पटना जिला प्रशासन के आधिकारिक हैंडल से X पर पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया, "मसौढ़ी क्षेत्र में `कुत्ता बाबू` के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है."
मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इसके अतिरिक्त, आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि मामले में अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) स्तर की जाँच शुरू कर दी गई है. दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT