Updated on: 30 May, 2024 05:40 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Lok sabha Election 2024: 1 जून को 7वें चरण के लिए 57 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. यूपी बिहार समेत 8 राज्यों में ये चुनाव होने हैं. 7वें चुनाव में 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. आइए आपको बताते हैं इस आखिरी और 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रमुख वीआईपी सीटें....
इन वीआईपी चेहरों की सीटों पर होना है सातवें चरण का मतदान
Lok sabha Election 2024: 1 जून को 7वें चरण के लिए 57 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. यूपी बिहार समेत 8 राज्यों में ये चुनाव होने हैं. 7वें चुनाव में 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. आइए आपको बताते हैं इस आखिरी और 7वें चरण के चुनाव के लिए प्रमुख वीआईपी सीटें....
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बनारस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बीजेपी) और अजय राय (कांग्रेस) के बीच मुकाबला होगा. 2014 और 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी पूर्व बीजेपी नेता अजय नेता ने 2012 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. वह पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरे हैं.
मंडी
मंडी भी इस मतदान की हॉट सीट है. इस सीट से कंगना रनौत (बीजेपी) और विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस) के बीच मुकाबला होगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहली बार चुनावी मैदान में इस सीट से उम्मीदवार हैं. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वर्तमान में पूर्व सीएम नेता की पत्नी प्रतिभा देवी सिंह इस सीट से सांसद हैं.
गोरखपुर
गोरखपुर सीट के लिए रवी किशन (बीजेपी) और काजल निषाद (समाजवादी पार्टी) के बीच चुनावी जंग होगी. एक्टर रवि किशन इस सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2019 में किशन ने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 60 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर से हराया था.
हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और सतपाल सिंह रायजादा (कांग्रेस) के बीट चुनावी मैदान में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर से साल 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीतने के बाद चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग ठाकुर पहली बार 2008 में अपने पिता के इस्तीफ़े के बाद हमीरपुर से सांसद बने थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT