Updated on: 25 August, 2025 09:24 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक पदार्थ डालकर उसे फोड़ दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जल गया. दोनों एक लॉज में ठहरे हुए थे, जहाँ सिद्धाराजू ने झगड़े के बाद इस घटना को अंजाम दिया.
प्रतीकात्मक चित्र सौजन्य: मिड-डे
आरोपी ने पुलिस को झूठा दावा करके गुमराह करने की कोशिश की. उसने कहा कि महिला की मौत उसके मोबाइल फोन में विस्फोट होने से हुई. कर्नाटक के मैसूर जिले की एक विवाहित महिला रक्षिता की उसके प्रेमी सिद्धाराजू ने विस्फोटक पदार्थ से हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक पदार्थ डालकर उसे फोड़ दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जल गया. दोनों एक लॉज में ठहरे हुए थे, जहाँ सिद्धाराजू ने झगड़े के बाद इस घटना को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैसूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मुंह में ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भाग रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने जाकर सच्चाई बता दी.
यह मामला दरअसल मैसूर जिले के सालिग्राम तालुका के भेड़िया गाँव का है. मृतक रक्षिता (20) की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी. लेकिन उस पर बेट्टाडापुरा गाँव के एक रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ अवैध संबंध होने का आरोप है. घटना वाले दिन, रक्षिता और सिद्धाराजू एक लॉज में ठहरे हुए थे, जहाँ किसी बात पर उनका झगड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि सिद्धाराजू ने पहले उसके मुँह में कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर खदानों में जिलेटिन की छड़ें फोड़ने वाले ट्रिगर से उसे विस्फोट करके उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतका की पहचान रक्षिता के रूप में की है. वह गेरासनहल्ली गाँव की रहने वाली थी. रक्षिता की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी, लेकिन उसका अपने रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों रविवार को भेरिया गाँव के एक लॉज में ठहरने गए थे. पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान आरोपी ने महिला के मुँह में विस्फोटक पदार्थ डालकर उसकी हत्या कर दी. इस विस्फोट को अंजाम देने के लिए उसने उसी ट्रिगर का इस्तेमाल किया जो खदानों में जिलेटिन की छड़ें फोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
हत्या करने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने झूठे दावे करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने कहा कि महिला की मौत उसके मोबाइल फोन में विस्फोट होने से हुई. हालाँकि, बाद में उसने पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान हो गई है और आरोपी सिद्धाराजू को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जाँच जारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT