Updated on: 06 June, 2024 01:44 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
PM Modi Sapath: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के ऐलान के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है. पहले माना जा रहा था कि पीएम मोदी 8 जून को शपथ लेगें लेकिन मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक आलायंस यानी NDA को 293 सीटें मिली थीं.
प्रतिकात्मक तस्वीर
PM Modi Sapath: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के ऐलान के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है. पहले माना जा रहा था कि पीएम मोदी 8 जून को शपथ लेगें लेकिन मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक आलायंस यानी NDA को 293 सीटें मिली थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी अब पीएम मोदी अब 8 के बजाए 9 जून को रविवार को शपथ ले सकते हैं. बीजेपी 2024 में 240 सीटें जीतने में सफल रही हैं. पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी और साल 2019 के आम चुनाव की तुलना में करीब 63 सीटों का नुकसान हुआ है. मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया था. राष्ट्रपति की तरफ से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया.
शपथ ग्रहण में ये मेहमान होंगे शामिल
एनडीए के चुनावी नतीजों के बाद विदेशी नेताओं की तरफ से मोदी को बधाई दी जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल हल और भूटाने के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. मॉरिशिस के पीएम प्रविं जुगनौथ को भी न्योंता भेजा जा सकता है.
8 जून को होना था शपथ ग्रहण कार्यक्रम
इससे पहले खबरें थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रशासन का गठन 8 जून को होने की उम्मीद थीं. दोनों दलों द्वारा गठबंधन सम्मेलन में औपचारिक समर्थन पत्र पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थीं. हालांकि रिजल्ट आने वाले दिन में ये साफ हो गया है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है और मीटिंग में पीएम मोदी के चेहरे पर पीएम पद की मोहर लग गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT