Updated on: 17 September, 2025 02:58 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश और दुनिया से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. सोशल मीडिया पर आम नागरिकों से लेकर नेताओं, फिल्मी सितारों और वैश्विक हस्तियों तक ने उन्हें बधाई दी.
X/Pics, Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस खास मौके पर पूरे देश और दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने वालों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक, सामाजिक, खेल और मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने अपने संदेशों के ज़रिए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने भी मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कई जगह रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण जैसे सामाजिक कार्यों का आयोजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पार्टी नेताओं ने इसे “सेवा दिवस” के रूप में मनाया और गरीबों में भोजन व वस्त्र वितरण भी किया.
विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने भी राजनीतिक मतभेदों को परे रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें स्वस्थ और लंबी उम्र की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने लिखा कि राजनीतिक विचारधाराओं में भले ही मतभेद हों, लेकिन प्रधानमंत्री का राष्ट्र निर्माण में योगदान सराहनीय है.
Wishing Prime Minister Narendra Modi ji a happy birthday and good health.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2025
मनोरंजन जगत से भी इस अवसर पर अनेक बधाइयाँ आईं. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कार्यशैली की तारीफ करते हुए उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की.
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रधानमंत्री को बधाई देने का सिलसिला देखा गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई.
प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका जन्मदिन केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों में भी भारतीय समुदाय द्वारा मनाया गया. लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई और सिंगापुर जैसे शहरों में प्रवासी भारतीयों ने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया.
देशभर से मिल रही इन शुभकामनाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सभी संदेशों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए और अधिक प्रेरित करता है. उन्होंने देशवासियों से संकल्प लिया कि वे भारत को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT