Eknath Shinde X/Pics
शिंदे ने कहा कि यहां आकर एक अलग ऊर्जा और संतुष्टि मिलती है. उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने इसी दीक्षा भूमि पर दीक्षा लेकर लाखों अनुयायियों को बौद्ध धम्म की दीक्षा दी और उन्हें सम्मान के साथ जीने की राह दी.
राज्य सरकार के माध्यम से दीक्षाभूमि क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रयास किये गये.
साथ ही, महायुति सरकार ने दादर की चैत्यभूमि के किनारे इंदु मिल में स्मारक को पूरा करने को भी प्राथमिकता दी है.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उस स्मारक का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ इस दौरान पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे, जयदीप कावड़े और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई समूह) के राजेंद्र गवई के साथ मेरे साथी शिवसेना मंत्री उदय सामंत, शंभूराज देसाई, दादाजी भुसे उपस्थित थे.
साथ ही प्रताप सरनाईक, योगेश कदम, विधायक मुर्जी पटेल, प्रवक्ता राहुल लोंढे मौजूद थे.
ADVERTISEMENT