Updated on: 25 March, 2025 11:55 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Han Jong Hee Death: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हान जोंग-ही का 63 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. टीवी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है.
X/Pics
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और वैश्विक टेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती हान जोंग-ही का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें बीते सप्ताहांत हार्ट अटैक आया था. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
[Breaking] Samsung Electronics Vice Chairman Han Jong-hee dies of a heart attack.https://t.co/7Uf1xGEDPg
— Jukanlosreve (@Jukanlosreve) March 25, 2025
हान जोंग-ही का जन्म 1962 में हुआ था. वे सैमसंग में एक लंबे अरसे से कार्यरत थे और उन्हें विशेष रूप से टीवी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी नेतृत्व के लिए जाना जाता था. उनकी अगुवाई में सैमसंग ने लगातार 19 वर्षों तक ग्लोबल टीवी मार्केट में नंबर 1 ब्रांड की स्थिति बनाए रखी, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाती है.
उन्होंने QLED, 8K डिस्प्ले, स्मार्ट टीवी और AI इंटीग्रेशन जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी नवाचारों को बढ़ावा दिया. उनका दृष्टिकोण हमेशा उपभोक्ता-केंद्रित रहा और उन्होंने तकनीक को आम लोगों की पहुंच तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सैमसंग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हान जोंग-ही न केवल एक अद्वितीय लीडर थे, बल्कि एक प्रेरक शक्ति भी थे, जिन्होंने सैमसंग को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाए रखा. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व हमेशा हमारे कार्यों को प्रेरित करता रहेगा.”
उनके निधन की खबर से पूरी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. दुनिया भर के टेक लीडर्स, उद्योग विशेषज्ञों और सैमसंग के पूर्व और वर्तमान सहयोगियों ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर हान जोंग-ही को श्रद्धांजलि दी है.
उनके नेतृत्व में सैमसंग ने न केवल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सफलता पाई, बल्कि ब्रांड को एक ग्लोबल इनोवेशन आइकन के रूप में स्थापित किया. वे उन चुनिंदा लीडर्स में शामिल थे जिन्होंने तकनीक को व्यापार से जोड़कर मानव जीवन को बेहतर बनाने में विश्वास किया.
उनका निधन सिर्फ सैमसंग के लिए नहीं, बल्कि पूरे टेक्नोलॉजी जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. हान जोंग-ही हमेशा एक दूरदर्शी और प्रेरणास्रोत के रूप में याद किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT