Updated on: 30 June, 2024 07:28 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बहुत अच्छे ऑलराउंडर जड्डू ने इस बात की जानकारी दी है. रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का भी जिक्र किया है.
रवीन्द्र जड़ेजा. छवि: इंस्टाग्राम
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम है रवींद्र जड़ेजा. बहुत अच्छे ऑलराउंडर जड्डू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है. रवींद्र जडेजा ने अपने पोस्ट में टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि यह विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते वक्त विराट ने ये ऐलान किया. इस बीच, रोहित ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रवींद्र जड़ेजा ने इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने लिखा, ``मैं कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।`` मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। अब मेरा यह योगदान अन्य प्रारूपों में भी जारी रहेगा। जड्डू ने लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपना सच होने जैसा है. यह मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की समाप्ति है।` इसके साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर ने समर्थकों और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया. रवींद्र जड़ेजा ने लिखा, अद्भुत यादों, प्रशंसा और निरंतर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।
View this post on Instagram
टी20 वर्ल्ड कप में रवींद्र जड़ेजा के ऐलान और जीत के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ी एक साथ जा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कल ही इसका ऐलान किया. इस प्रकार, टीम में तीन नए खिलाड़ियों के लिए जगह तो होगी, लेकिन एक बड़ा शून्य भी होगा। आपको बता दें कि ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और विराट के साथ ये जडेजा का भी आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है. वैसे भी ये तीनों नाम पहले से ही जिम्बाब्वे दौरे में नहीं थे. हालांकि, इससे पहले भी टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे थे.
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. हालांकि, इस मैच के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. संन्यास पर 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT