Updated on: 02 July, 2024 04:39 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Team India New Head coach: टीम इंडिया ने फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर आईसीसी की ट्रॉफी भारत लाने की कोशिश की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशननल से सन्यास ले लिया है. साथ ही रवींद्र जडेजा भी टी20 फॉर्मेट से बाहर होने का ऐलान कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या, जय शाह, रोहित शर्मा (तस्वीर: X/@BCCI)
Team India New Head coach: टीम इंडिया ने फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर आईसीसी की ट्रॉफी भारत लाने की कोशिश की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशननल से सन्यास ले लिया है. साथ ही रवींद्र जडेजा भी टी20 फॉर्मेट से बाहर होने का ऐलान कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल पूरा हो गया है. ये उनका आखिरी मुकाबला था, अब टीम इंडिया के पास एक नया कोच होगा. हालांकि इस बात की घोषणा अभी नहीं की गई है कि नया कोच कौन होगा. बीसीसीआई की ओर से इसकी कवायद की जा रही है कि अब भारतीय क्रिकेट टीम जब श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी, तब तक नए हेड कोच का ऐलान कर दिया जाएगा.
नए हेड कोच को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में टीम से जुड़ेगे. जय शाह ने कहा कि एक नए सिलेक्टर की नियुक्ति की जल्द ही की जाएगी. बीसीसीआई सचिव इस वक्त वेस्टइंडीज में है, दो दावेदारों के इंटरव्यू लिए हैं, मुंबई जाने के बाद उनका फैसला होगा, हम उस पर अमल करेंगे.
जय शाह ने कहा, एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि विदा कब लेनी है. हमने कल देखा. रोहित का स्ट्राइक रेट युवा खिलाड़ियों से अच्छा है. उन्होंने कहा कि हार्दिक के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन हमने और सेलेक्टर्स ने उस पर भरोसा किया. तूफान की चेतावनी के कारण बारबडोस हवाई अड्डा बंद है, इसलिए टीम इंडिया अभी बारबाडोस में ही अटकी हुई है. उन्होंने कहा कि भारत पहुंचे के बाद हम समारोह के बाद में सोचेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT